Friday, July 4, 2014

खुशी क्या है

खुशी क्या है (urf Bekkar filmi kavita)
A never ending list of things that bring joy, inspired by hindi movie songs and songwriters
====================

खुशी वो  है  जो

फुलों  में खिलती है
मुलाकात  में मिलती है

खुशबु में मेहेकती है
वादियों में चेहेकती है

चांदनी में चमकती है
जाम में छलकती है

शाम में ढलती है
शमा  में जलती है

पत्तों में सरसराती है
खेतों में लेहलेहाती है

बादलों में गरजती है
बूंदों में बरसती है

हंसी में गुंजती है
तारों को चूमती है

सरगम में सजती है
मेहेंदी में रचती है

आंसू में बेहेती है
दिल में रेहेती है

रंगो में रंगती है
सुंदरता में दिखती है

आरझू में मचलती है
चाहत में उछलती है

क्षितिज के पार पोहोन्चती है
चांद को छूती है

खुशी वो  नहीं जो

जलन में जलती है
गुस्सा होती है

झगडे में झगडती है
युद्ध में ललकारती है

So on n on
============
खुशी क्या है
Jun 27, 2013

No comments:

Post a Comment